गववंश तस्करों पर स्थानीय गुनाह शाखा की बड़ी कार्यवाही.!

94

गववंश तस्करों पर स्थानीय गुनाह शाखा की बड़ी कार्यवाही.!

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 03 नवंबर 2023
रिपोर्ट: रमाकांत यादव संवाददाता ग्लोबल महाराष्ट्र

पुरी खबर :- चंद्रपुर जिले में गोवंश तस्करों पर नियंत्रण के लिए जिला पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन में विशेष मुहिम चलायी जा रही है। इस में जिला अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में 1 नवंबर 2023 की रात के दौरान चिचपलली क्षेत्र में जाल बिछाकर वाहन क्रमांक एमएच 20 डी 4653 को पकडकर जांच करने पर दुसरे वाहन क्रमांक एपी 39 युएस 5572 में गोंवश आने
की जानकारी मिली।

पुलिस ने इस वाहन से 44 जिंदा गोवंश को छुडाकर वैद्यकीय जांच कर प्यार फाउंडेशन गौरक्षण संस्था दाताला में भेजा है। इस मामले में पुलिस ने इस कारवाई में 3 लाख 48 हजार का मुद्देमाल जप्त कर किया है.

आरोपी वसीम रजाक कुरेशी 26 रा. रैय्यतवारी कॉलरी चंद्रपुर, शाबाज रशीद खान रा. जलनगरवार्ड चंद्रपुर, संतोष कोरी रा. रैय्यतवारी कॉलरी चंद्रपुर, सोहेल अहमदशेख रा. वाकडी जिला आसीफाबाद को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच रामनगर पुलिस कर रही है।