
बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत वेकोली (WCL) में कोयला चोरी की घटना की नाकाम कोशिश?
राम भरोसे वेकोली (WCL) की सुरक्षा व्यवस्था?
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 15 डिसेंबर 2023
रिपोर्ट :- अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पुरी घटना :- चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर शास्त्री क्षेत्र अंतर्गत कोयला खान में एक 18 चक्का वाहन क्र. MH40-CD-5411, DO Delivery Order NO. 1180000806 यह डिपो कोराडी थर्मल पावर स्टेशन (Koradi Tharmal Power station) की ट्रांस ट्रांसपोर्टिंग पर्ची लगाकर साखरी कोयला खान में Entry कर कोयला लोड करने पहुंची थी. वाहन चालक वाहन को वाहन की एंट्री कर कोल स्टॉक से कोयला भरकर निकला, पर उसने कोयले से भरे लगभग 40 टन कोयले वाहन का कांटा नही किया और वापस वेकोली चेक पोस्ट पहुंचा और मौके की तलाश में था की चेकपोस्ट पर वेकोली गार्ड द्वारा ज्यादा जांच करने पर अचानक से वाहन चालक भांग नीकला. जिससे वेकोली का गार्ड को और शक हुआ. और उन्होंने जांच की तो पता चला की वह वाहन बिना कांटा किए चेकपोस्ट से वाहन को निकालने की कोशिश में था?
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार SST कंपनी जिसके मालिक दिलबाग सिंह बातेए जा रहे है. वेकोली द्वारा वाहन मामले की जांच शुरू है. आगे की कार्यवाही के लिए राजुरा पुलिस से संपर्क किया जाएगा.
हमारे द्वारा कांटा इंचार्ज अतुल देवकर से दुरध्वनी द्वारा संपर्क करने पर ड्यूटी पर न होने की जानकारी मिली है. साखरी के मैनेजर को संपर्क करने की कोशिश करने पर फोन आउट ऑफ कवरेज दिखाया जा रहा है. एरिया सिक्योरिटी इंचार्ज भागीरथी से बात करने पर मामले की कुछ खबर ही नहीं है. वही शास्त्री सीजीएम (CGM) को दूरध्वनि से संपर्क करने पर उन्होंने फोन रिसीव न कर मामले को गुलदस्ते में रखने की नाकाम कोशिश की है.



