
साहब देखेंगे एफ आय आर (FIR) करेग? “चाय से ज्यादा केटली गर्म”
साहब का चहेता वाहन चालक “मनोज”.!
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 25 डिसेंबर 2023
मुख्य संपादक: अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पुरी खबर : तुम खबर लिखो साहेब एफ आय आर (FIR) करेंगे.? पुर्व रेती तस्कर मनोज जो आज खनिज के मुख्य विभाग का वाहन चालक बना हुआ है? जिसके द्वारा साहब को लेकर जाने के पहले ही रेत माफिया ”रफु चंक्कर” हो जाते है? ऐसा क्यों होता है? इस वाहन चालक ‘‘मनोज” का नाम कई बार सुर्खियों में आ चूका है? मनोज फेविकोल का मजबूत जोड़ है छुटता हि नहीं, और साहब का चहेता मनोज है की साहब के नाम की धमकियो पर घमकिया देता जा रहा है? इसमें साहब की अघोषित सहमति मानी जाए? या मनोज के द्वारा साहब के पद का फायदा उठाकर खुद का स्वार्थ.? किसी और के द्वारा मैसेज फिर एफआईआर (FIR) की धमकी तो कभी कार्यवाही की मनोज के द्वारा जारी है.! यहा साहब शांत होकर एक मन चित कर अपने कार्य और कर्तव्य में व्यस्त है. पर कहांवत है, .ना “चाय से ज्यादा केटली गर्म” ऐसा ही मामला यहां दिखाई पड़ रहा है,.! पहले रामनगर में रेड स्पेशियलिस्ट रहे वाहन चालक मनोज का प्रमोशन तो अब जिले के मुख्य खनिज विभाग में हो जाने से वह यहां अपने हुनर, काबिलियत और अनुभव का भरपूर फायदा साहब को दे रहा है?
विषेश : पहले मनोज का खुद का रेत का कारोबार, अब जिला खनिज का मुख्य वाहन चालक, “चारों उंगलियां घी” में मनोज के रेत का अनुभव विभाग के लिए हितकारी साबित हो रहा है.?



