
राजुरा पुलिया गिरने से युवक की मौत
युवक भद्रावती डिफेन्स में कार्यरत था
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि .17 जनवरी 2024
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पूरी खबर:-चंद्रपुर सोमवार की रात आठ बजे के दौरान बल्लारपुर-राजुरा मार्ग पर वर्धा नदी के पुलिया से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी अनुसार रात 8 बजे के बीच बल्लारपुर-राजुरा मार्ग पर स्थित वर्धा नदी के पुल से एक युवक के गिरने की घटना सामने आयी है. पुलिस ने परिचयपत्र के आधार पर मृतक की पहचान की. पवन चोखोबा अलोने मृतक का नाम है. जो चंद्रपुर रेंजर क्वार्टर का निवासी और भद्रावती डिफेन्स में कार्यरत था. रात होने से आज सुबह चंद्रपुर से आये गोताखोरों ने मृतक की तलाश की और बल्लारपुर तहसील के दहेली गांव के पास शाम पांच बजे उसकी लाश मिली. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए बल्लारपुर ग्रामीण अस्पताल रखा गया है. आगे की जांच पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में बल्लारपुर पुलिस कर रही है.



