
केपिसीएल कंपनी में कार्यरत युवक ने की आत्महत्या, परीवार का एक मात्र सहारा था अमर
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि.21 फरवरी 2023
रिपोर्ट :- अनुप यादव ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पुरी घटना :- चंद्रपूर जिले के भद्रावती तहसील में आज बुधवार दि 21 फरवरी की रात केपीसीएल (KPCL) में कार्यरत 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार युवक पिछले 5 वर्षों से केपीसीएल में कार्यरत था. जिसकी 7 एकड़ खेती कुछ वर्ष पुर्व केबीसीएल ने ली थी. और उसे अनुकम्पा के तौर पर नौकरी दि गई थी. जिसमें उसे सिर्फ 8 हज़ार रुपए प्रति माह सैलरी दि जा रही थी. अमर कामडे आज बुधवार दि 21 फरवरी को नागपुर में विवाह के लिए लड़की देखने जाने वाला था, पर लड़की वालों ने अमर को पेमेंट स्लिप मांगी, वहीं अमर ने केपीसीएल से पेमेंट स्लिप देने को कहा पर केपीसीएल ने उसे पेमेंट स्लिप नहीं देने पर अमर का मानसिक संतुलन खराब हो गया. क्योंकि कुछ वर्ष पुर्व उसका विवाह इन्हीं कारणों से टुट चुका था. इसी कारण वश उसे इस बार भी विवाह टुटने का भय सताने लगा और तनाव लेकर रात में उसने गले में फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया.
और खबर देखे👇👇👇
“शाबीर” का आका के दम पर खुलेआम जुआ, संट्टा कानून का कोई खौफ नहीं..?
परीवार का एक मात्र सहारा था अमर
- अमर भद्रावती तहसील के सुमठाना का रहवासी था पिता की मृत्यु कुछ वर्षों पुर्व हो गई थी. और वह मां का एकमात्र सहारा था. अमर की मां का कहना है कि अमर ने कंपनी के कारण आत्महत्या की है. कंपनी के कारण हि आज वह बेसहारा हो गई है. अमर की मां ने मांग की है की उसे 20 लाख रुपए आर्थिक मदद दी जाए, जिससे उसके आगे के जिवन मे किसी प्रकार की समस्या ना हो. पर KPCL कंपनी ने झुल मुल रवैया अपनाते हुए सिर्फ 2 लाख रुपए देने को कहा है. जिससे अमर के परीजनो में रोश व्याप्त है. और उन्होंने भद्रावती ग्रामीण रुग्णालय से अमर शव को लेकर कंपनी प्रबंधन के सामने रखकर आन्दोलन करने का निश्चय किया है.



