
चंद्रपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक अब्दुर रहमान राजेश बेले के लिए प्रचार करने मैदान में..
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 14 अप्रैल 2024
रिपोर्ट :- अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पुरी खबर :- वंचित बहुजन अघाड़ी के आधिकारिक उम्मीदवार राजेश वारलुजी बेले के प्रचार के लिए कल 15 अप्रैल को शाम 4 बजे एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया है। यह रोड शो गांधी चौक से जटपुरा गेट होते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज चौक चंद्रपुर तक आयोजित किया जाएगा . इसके बाद यह रोड शो एक सभा में तब्दील हो जाएगा और शाम 7 बजे चंद्रपुर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर एक भव्य आमसभा होगी.
____________________________________________
हेपन वाचा👇👇👇
एकमेकांच्या सहकार्याने विकासाच्या गाडीला गती देऊ..
____________________________________________
13 वर्ष पूर्व पुलिस अधीक्षक अब्दुर रहमान, जिन्होंने कुछ समय तक चंद्रपुर में सेवा दि थी, कल 15 अप्रैल को चंद्रपुर लोकसभा के लिए वंचित बहुजन अघाड़ी के आधिकारिक उम्मीदवार राजेश वारलुजी बेले की अभियान बैठक को संबोधित करेंगे।
चंद्रपुर से उम्मीदवार राजेंश बेले ने इस रोड शो में हजारों की संख्या में शामिल होने की अपील की है.



