पत्नी और सांस श्वसुर मानसिक तौर पर परेशान कर रहे..!

171

पत्नी और सांस श्वसुर मानसिक तौर पर परेशान कर रहे..!

जुगल दोहे, राजेंद्र दोहे कुछ गैंगस्टर युवकों से धमकी दिलवा रहे : अंकुश भोंगले

 

चंद्रपुर/महाराष्ट्र 

दि : 11 मई 2024

रिपोर्ट : अनुप यादव , ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क 

पुरी खबर :- अंकुश भोंगले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. और हाइवा, ट्रैक्टर भी अपने पास जब्त कर रखा है चंद्रपुर जिले की तहसील राजुरा के अंकुश वसंतराव भोंगले ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि उनकी पत्नी, सास-ससुर और ससुराल वालों द्वारा उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहे है. चंद्रपुर में सम्मेलन आयोजित हुआ.

 

अंकुश भोंगले के मुताबिक, अंकुश की शादी 9 जुलाई 2019 को राजेंद्र विट्ठल दोहे की बेटी से हुई थी। एक सुखी जीवन डेढ़ साल तक चला। इसी बीच एक बेटा भी पैदा हुआ. लेकिन, बाद में पत्नी मृणाल मामूली बात पर विवाद करने लगी. 17 जुलाई 2020 को पत्नी मृणाल ने अपने मायके वालों को फोन किया. इसी समय आधी रात को ससुर, सास, मामा व अन्य गुंडे युवक मेरे घर आये और उनके साथ विवाद, गाली-गलौज की और आठ दिनों बाद मृणाल को अपने साथ ले गये. एक महीने के बाद उसे मेरे पास वापस छोड़ दिया गया. परन्तु मुणात किसी ना किसी कारण से बहस करती रहती. मृणाल 28 नवंबर, 2020 से अपने मायके के घर पर ही रह रही हैं। हालांकि, अंकुश ने आरोप लगाया है कि मुणाल के परिवार वाले मेरे परिवार के सदस्यों पर दहेज और घरेलू हिंसा का झूठा मुकदमा दर्ज कर परेशान कर रहे हैं.

 


और न्यूज पढ़ें, 👇 👇 👇 

WCL में कार्यरत पत्नी पर पती ने किया जानलेवा हमला..!


 

हाइवा क्रमांक एमएच 34/एवी 2583 और ट्रैक्टर क्रामक एमएच 34/बीआर 3198, अपने ससुर राजेंद्र दोहे की त्रिवेणी ट्रांसपोर्ट कंपनी से कारोबार करते समय विवाद के बाद उन्होंने इन दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. जिससे मुझे आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस बीच, राजुरा पुलिस स्टेशन में राजेंद्र दोहे और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इसके बाद बस स्टैंड क्षेत्र में मृणाल के भाई जुगल दोहे, राजेंद्र दोहे और कुछ गैंगस्टर युवकों ने मेरे साथ मारपीट की है. इस घटना की शिकायत राजुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. इसके बाद राजेंद्र दोहरे ने मुझे और मेरे पिता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप अंकुश भोंगले ने लगाया है.

राजेंद्र दोहरे एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं, जिसका उपयोग कर वे धमकी दे रहे हैं पुलिस ने उनपर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ऐसी मांग अंकुश भोंगले ने पत्रकार परिषद में की है.