आग के कारण उधवस्त हो चुके परीवार की बीजेपी के संजय तिवारी मित्र परीवार ने की आर्थिक मदद.

124

आग के कारण उधवस्त हो चुके परीवार की बीजेपी के संजय तिवारी मित्र परीवार ने की आर्थिक मदद.

सिलेंडर में आग लगने से घर जलकर हुआ था खाक..

 

चंद्रपुर/महाराष्ट्र 

दि. 15 मई 2024

पुरी खबर :- दिनांक 6/05/2024 क़ो सुनीता कुंतवार क़े घर पर अचानक सिलेंडर से आग लग गई जिसके चले पुरे एरिया में भय का वातावरण हो गया जो घर पर अंगार लगी उसमे कुछ भी नहीँ बचा सुबह 7,30 बजे अंगार लगी तो पुरे बस्ती वासी जमा हो गए, उपरान्त बीजेपी नेता संजय तिवारी जी क़ो बुलाया जैसे वो घटना स्थाल पर पहुंचे उन्होने तुरंत नगरपरिषद क़े co गादेवर साहेब और घुग्गुस थानेदार क़ो फ़ोन से संपर्क किया और तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी क़ो घटना स्थल पर बुलाई गई और आग पर काबू पा लिया उसके बाद घुग्घुस पटवारी क़ो फ़ोन लगाकर घटना स्थल का पंचनामा करने क़े लिए कहाँ और जो भी गरीब का नुकसान हुआ उसे सरकार से मुवाबजा भरपाई करने की माग गई .


और खबरें देखे👇👇👇

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चंद्रपुर में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली


बता दें इस घर में श्री मती सुनीत कुंतवार, उनकी बूढ़ी माँ नर्सम्मा पोचम येनगंडलवार, और उसका लड़का सतीश साथ में रहते है सुनीता एक केंसर पेसेंट है इसलिए संजय तिवारी मित्र परिवार ने उनके परिवार और इंदिरा नगर वासियो क़े सहयोग से 26 हजार की राशि देकर मदत की इसका उस परिवार ने संजय तिवारी मित्र परिवार का धन्यवाद देकर आभार माना और नगर क़े निवासियों ने बोला हमारे संजय तिवारी भैय्या सबके सुख दुख में सबसे आगे मदत करने क़े लिए खड़े रहते हैसंजय भाऊ तिवारी, राजू तिवारी, मनीष यादव, सुनील यादव, संतोष जुनघरी, रवि सूर्यवंशी, विकास पानघाटे, रामाहश्र यादव, पलक भूषण पांडे, राम खेवले, गजानन उलमाले आणि सुनंदा कारलेकर