ट्रेन की टक्कर से 3 हिरण की मौत 

89
ट्रेन की टक्कर से 3 हिरण की मौत 
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि .20 मई 2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
पूरी खबर:-चंद्रपुर वन्य प्राणियों के लिए विख्यात चंद्रपुर जिले में रेलवे गाडी की टक्कर में मौत की घटनाए सामने आ रही है। अगस्त 2022 और नवंबर 2023 में बाघ की मौत के मामले सामने आ चुके है। वही 19 मई 2024 को रात 10 के दरम्यान ब्रम्हपुरी वन विभाग के तळोधी वन परिक्षेत्र नियत क्षेत्र गंगासागर हेटी बीट कक्ष क्रमांक 90 में बल्लारशाह गोंदिया रेलवे ट्रैक पर 5 हिरण की गाडी की टक्कर से मौत हुई है। नागभीड से चंद्रपुर जाने वाले इंजन की टक्कर में 3 हिरण की घटना स्थल की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और तळोधी बाळापुर वन परिक्षेत्र के अधिकारी के साथ स्वाब संस्था सदस्य ने घटना स्थल को रात में ही भेट दी है। घटना स्थल पर मौका पंचनामा कर रात 2 के दरम्यान 3 मृत हिरणों को वन विभाग के सावरगांव की रोप वाटीका में लाकर सोमवार सुबह शवविच्छेदन किया गया है। वन क्षेत्र से जाने वाली ट्रैक के दोनो और जाली का कंपाउंड लगाने की मांग स्वाब नेचर केअर फाउंडेशन अध्यक्ष यश कायरकर ने की है। इस समय तळोधी बा. के वन परिक्षेत्र अधिकारी अरुप कन्नमवार, तळोधी के क्षेत्र सहाय्यक अरविंद मने, वनरक्षक राजेंद्र भरने, पंडित मेकेवाड, स्वाब संस्था अध्यक्ष यश कायरकर, सदस्य सर्पमित्र जिवेश सयाम व अन्य सदस्य
उपस्थित थे।
और खबर देखे
OBC नेता अशोक जिवतोडे पर 100 करोड़ शिक्षक घोटाला उजागर..