
लू लगने से 2 की मौत
1.चकराकर गिरने से युवक की मौत
2.बस स्टैंड में मिला युवक का शव
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि .28 मई 2024
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पूरी खबर:-चंद्रपुर भद्रावती में बस स्टैंड परिसर में 39 वर्षीय युवक का शव मिला. मृतक का नाम राजू भरणे है और उसकी उम्र 39 साल है. यह युवक नशे की हालत में लेटा हुआ था. प्रारंभिक अनुमान है कि उसकी मौत लू लगने से हुई होगी. घटना की सूचना पाकर भद्रावती पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया.
चकराकर गिरने से युवक की मौत
गड़चिरोली कुरखेड़ा शहर के धाबेकर चौक में एक युवक की चकराकर गिरने से मौत होने की घटना सोमवार को रात 9.30 बजे के दौरान घटी. मृतक का नाम कुरखेड़ा शहर के रामनगर निवासी लोमेश दिनेश वघारे (32) है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरखेडा के धाबेकर चौक में लोमेश वघारे अपने दोपहिया से आए थे. इस दौरान वे दोपहिया स्टैन्ड पर खड़ी कर रहे थे. इस दौरान उन्हे अचानक चक्कर आ गया और वे नीचे गिरे. उन्हें उपचार हेतु उपजिला अस्पताल में दाखिल किया गया, लेकिन उपचार के पूर्व ही उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से परिसर में शोक की लहर है.



