
फायरिंग से युवक की मौत
घटना से दहला शहर, हत्यारे फरार
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि . २४ जुलाई 2024
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पूरी खबर:- चंद्रपुर के राजुरा शहर मंगलवार को हुई फायरिंग की घटना से दहल गया एक युवक पर बाइक सवारों ने फायरिंग की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मृतक का नाम शिवज्योत सिंह देवल (28) है वह ट्रक चालक है बैंक आफ महाराष्ट्र आसिफाबाद के सामने मृतक शिवज्योतसिंह देवल अपने पिता से मिलकर कर्नल चौक से जा रहा था तभी बाइक से आये युवकों जिनके चेहरे रूमाल से ढंके थे शिवज्योत सिंह देवल का पीछा किया ओम जनरल स्टोअर्स के पास एटीएम में पैसे निकालने के लिए आते समय हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया खंजर से वार करने के साथ उस पर फायरिंग कर दी जिसमें शिवज्योत सिंह की मौके पर मौत हो गई सोमनाथपुर में हुई एक घटना में विगत एक वर्ष पूर्व हुई फायरिंग में एक महिला की जान चली गई थी इस मामले के आरोपी लवज्योत सिंह देवल, सोमनाथपुर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था



