एक और अल्पवयीन १६ वर्ष बालिका पर लैंगीक अत्याचार 

81

एक और अल्पवयीन १६ वर्ष बालिका पर लैंगीक अत्याचार 

 4 से 5 माह से उसका लैंगीक शोषण कर रहा था। ऐसे में युवती गर्भवती

 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र 
 
दि . २५ अगस्त २०२४
 
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
 
पूरी खबर:-चंद्रपुर में 52 वर्षीय पानठेला चालक ने अल्पवयीन बालिका पर अत्याचार करने का और एक मामला दुर्गापुर में सामने आया है। दुर्गापुर में बबन रोहनकर का पानठेला होकर 16 वर्षीय युवती खर्रा खरीदने आती थी। उसकी खरें की उधारी 3 हजार तक पहुंची थी। बबन ने युवती को खरें की उधारी मांगी और उधारी ना देने पर पिता को बताने की धमकी दी। लेकीन युवती के पास उधारी चुकाने के लिए पैसे ना होने का फायदा बबन ने उठाते हुए उससे शारीरी संबंध रखने का बोल कर गत 4 से 5 माह से उसका लैंगीक शोषण कर रहा था। ऐसे में युवती गर्भवती होने से यह मामला सामने आया।

देखे और खबर👇👇👇

इस संदर्भ दुर्गापुर पुलिस स्टेशन में बबन रोहनकर 52 के विरोध में कलम 376 पोक्सो, एट्रासिटी तहत मामला दर्ज कर शनिवार की रात को थानेदार लता वाडीवे ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
महिला, युवतीयों पर होने वाले अत्याचार को देखते हुए एक तरफ महिला सुरक्षा के लिए आवाज उठायी जा रही है, तो दुसरी और नये मामलों को अंजाम दिया जा रहा है।
आगे की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव कर रहे है