
चंद्रपुर भिवापुर वार्ड में हत्या की आत्महत्या
लड़की के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट पिता ने कहा मेरी लड़की की हत्या की गई
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि . ०५/९/ २०२४
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पूरी खबर:-चंद्रपुर जिले में बीते अनेक दिनों से महिला अत्याचार की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया चंद्रपुर भिवापुर वार्ड माता नगर चौक में मंजु मुकेश तरार ने अपने ही घर पर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। ऐसा कहना मृतक के पति मुकेश तरार का है।परंतु मंजू तरार के माता पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरी लड़की आत्महत्या नही कर सकती उसकी हत्या की गई है। क्योंकि पुलिस रिपोर्ट की मुताबिक लड़की के माता पिता कहना है की तारीख 30/08/2024 को दोहपर 03.00 बजे मेरे संमधी व्दारका तरार का फोन आया की, मंजु ने फांसी लगाई, ऐसे बताया। तबी मैंने उनकों कहा की, आप ऐसे क्यों कह रहे हो, मेरी बेटी ने कहा था की, ” मैं आत्महत्या नहीं करूंगी, मुझे कोई बात सहन नहीं हुआ तो नागपुर वापस आ जाउगी।” दुसरे दिन 31/08/2024 को हमारी बेटी मंजु को पि. एम. (पोस्ट मार्डम) को चंद्रपूर के सरकारी अस्पताल में ले जाने की मालुमात होनेपर अस्पताल में जा के देखा तो, मेरी बेटी मर चुकी थी। उसके बाद हमसब मंजु के अंतिम संस्कार के लिए उसके ससुराल गए।
लड़की के पिता का कहना है की मेरी बेटी मंजु की मरणे की वजह पती मुकेश तरार, ससुर व्दारका तरार, सास बनवारी तरार और नंनद रिमा तरार है। जो की मोहल्ले की, औरत के और दामाद मुकेश तरार के नाजायद संबंध होणे के कारण मेरी बेटी को मानसिक टार्चर की वजह से मेरी बेटी मंजु की मौत हो गयी। इसीलिए आज पुलीस स्टेशन आकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई होने के लिए रिपोर्ट दे रहा हु ऐसा आरोप लड़की के पिता लगाई है
पुलिस सूत्रों के अनुसार अब इस मामले का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।



