
राजस्थान की कंपनी ने चंद्रपुर में रचा ठगी का जाल, मनसे ने उठाई आवाज़
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि.22.07.2025
रिपोर्ट : अनुप यादव ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज
पुरी खबर विस्तार पूर्वक :- चंद्रपुर के बाबूपेठ इलाके के मराठा चौक में राजस्थान की ट्रेंडस्टिक वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ बेरोजगार युवाओं से कपड़ों के मार्केटिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
मनसे कामगार सेना के जिलाध्यक्ष अमन अंधेवार ने पत्रकार परिषद में बताया कि पीड़ित युवाओं को न्याय दिलाने के लिए वह प्रयासरत रहेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी कंपनियों से सतर्क रहें और खुद को ठगी से बचाएं।
अंधेवार ने बताया कि आजकल शहर में कई कंपनियां आती हैं और बेरोजगारों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर फंसाती हैं। ऐसी ही एक कंपनी ट्रेंडस्टिक वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड पिछले 2 वर्षों से बाबूपेठ के मराठा चौक में संचालित की जा रही थी।
यह कंपनी बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने और कपड़ों के मार्केटिंग के जरिए लाखों रुपए कमाने का लालच देती थी। कंपनी प्रति व्यक्ति 11 हजार से लेकर 46 हजार रुपये तक की रकम वसूलती थी। बदले में कम गुणवत्ता वाले कपड़े देकर उन्हें बेचने का दबाव डालती थी।
इस कंपनी में काम करने वाले कई युवक शहर से बाहर के थे जो किराए के मकानों में खुद के खर्चे से रहते थे। कंपनी का वादा था कि बेचे गए कपड़ों की संख्या या कंपनी में जोड़े गए लोगों की संख्या के अनुसार कमीशन मिलेगा। युवाओं ने कंपनी के झांसे में आकर अपने माता-पिता से पैसे मांगे। कुछ ने नौकरी की उम्मीद में अपनी मां के गहने तक बेच दिए। कई परिवारों ने अपनी गाड़ियां तक बेच दीं।
लेकिन पिछले 2 सालों से युवाओं को उनके पैसे नहीं लौटाए गए। न ही उन्हें वादा किए गए कमीशन का भुगतान हुआ। इससे साफ हो गया कि कंपनी ने युवाओं के साथ ठगी की।
कंपनी में कार्यरत अधिकारी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। पीड़ित युवाओं ने अपनी शिकायत मनसे के जिलाध्यक्ष अमन अंधेवार के पास रखी। जब अंधेवार खुद कंपनी के ऑफिस में पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। जब उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन भी बंद मिला।
इस प्रकरण में अंधेवार ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया कि पीड़ित युवाओं को न्याय दिलाया जाएगा।
राजस्थान की ट्रेंडस्टिक वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का उद्घाटन 2 साल पहले बाबूपेठ में हुआ था। इस कंपनी का उद्घाटन स्वयं विधायक किशोर जोरगेवार और कुछ पुलिस अधिकारियों ने किया था।



