वर्धा में बोगस कंपनी की ठगी का पर्दाफाश, अमन आंदेवार ने संभाला मोर्चा

71

वर्धा में बोगस कंपनी की ठगी का पर्दाफाश, अमन आंदेवार ने संभाला मोर्चा

मनसे ने चेताया – जब तक न्याय नहीं, तब तक संघर्ष जारी

 

वर्धा, 03 अगस्त 2025

पुरी खबर :- वर्धा जिले में युवाओं से ठगी करने वाली एक और बोगस कंपनी का पर्दाफाश हुआ है। इंटरनेशिया इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक इस कंपनी ने नौकरी और कमीशन का लालच देकर कई युवक-युवतियों से हजारों रुपए वसूल किए। लेकिन न तो नौकरी दी गई और न ही तय कमिशन या वेतन।

इस ठगी की शिकायतें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कामगार सेना जिलाध्यक्ष अमन आंदेवार तक पहुंचीं। भद्रावती तालुका के कई युवाओं ने आंदेवार को बताया कि उन्होंने कंपनी को पैसे दिए थे, लेकिन महीनों से उन्हें कोई आय नहीं हुई।

अमन आंदेवार ने संभाला नेतृत्व

शिकायत मिलने के बाद अमन आंदेवार और वर्धा के मनसे जिलाध्यक्ष शंकरभाऊ के नेतृत्व में पीड़ित युवक-युवतियों और उनके परिजनों ने वर्धा स्थित कंपनी के दफ्तर पर पहुंचकर जवाब मांगा।

लेकिन कंपनी न तो कोई आधिकारिक दस्तावेज दिखा पाई और न ही स्पष्ट जवाब दिया। बातचीत के दौरान माहौल गरमा गया और हाथापाई तक की नौबत आ गई। इसके बाद मनसे ने वर्धा पुलिस अधीक्षक को ठगी और युवाओं के शोषण की शिकायत का निवेदन सौंपा।

उल्टा मनसे कार्यकर्ताओं पर ही मामला

चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने उल्टा मनसे कार्यकर्ताओं पर ही मारपीट का केस दर्ज कर लिया। इस पर अमन आंदेवार ने कड़ा बयान दिया –
“हमारा उद्देश्य सिर्फ युवाओं को न्याय दिलाना था। हमें लगा था कि कंपनी से चर्चा कर मामला सुलझ जाएगा, लेकिन हालात बिगड़ गए। इसकी पूरी जिम्मेदारी हम लेते हैं, पर न्याय मिलने तक चुप नहीं बैठेंगे।”

मनसे का कड़ा इशारा

अमन आंदेवार ने स्पष्ट किया कि अगर बाहरी राज्य की कंपनियां वर्धा और आसपास के जिलों में आकर युवाओं को ठगने का प्रयास करेंगी, तो मनसे सड़क पर उतरकर “स्टाइल” में आंदोलन करेगी।
“यह आंदोलन पूरी तरह न्याय के लिए होगा और जब तक पीड़ितों को उनका पैसा और हक नहीं मिलेगा, हम संघर्ष जारी रखेंगे।”