
गडचांदूर-कोरपना रोड पर बालाजी ट्रान्सपोर्ट का अवैध संचालन, खड़े ट्रकों से दो नागरिक घायल – पुलिस संरक्षण पर सवाल..
गडचांदूर (चंद्रपूर) महाराष्ट्र:
दि. 24 सितंबर 2025
संवाददाता: अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज अॅड ग्लोबल मिशन न्यूज
पुरी खबर:– गडचांदूर-कोरपना रोड पर खिर्डी ग्राम के पास राष्ट्रीय महामार्ग 353-बी से सटकर बालाजी रोडलाईन्स (Balaji Transport) द्वारा ट्रान्सपोर्ट का संचालन किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नेशनल हायवे अथॉरिटी, चंद्रपूर की अनुमति न होने के बावजूद यहां रोज़ बड़े-बड़े वाहन सड़क किनारे खड़े किए जाते हैं, जिससे यातायात बाधित हो जाता है।
आज कांग्रेस पार्टी के मोर्चे के दौरान खड़े ट्रकों की वजह से गंभीर हादसा हुआ और दो नागरिक घायल हो गए। इस घटना ने इलाके में आक्रोश फैला दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर ‘श्रमिक मंथन’ के संपादक विजय ठाकरे मौके पर पहुंचे। उन्होंने जब सवाल उठाए तो ट्रान्सपोर्ट के चालक दादागिरी पर उतर आए और उल्टा धमकी देने लगे। ठाकरे ने सीधे सवाल किया कि —
“आखिर यह दबंगई किसके दम पर हो रही है? क्या पुलिस संरक्षण दे रही है या आर्थिक साठगांठ इसके पीछे है?”
यह इलाका गडचांदूर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। आरोप है कि ट्रैफिक हवालदार हफ्तावसूली में व्यस्त रहते हैं और नियमों के उल्लंघन को नजरअंदाज कर देते हैं। विजय ठाकरे ने चेतावनी दी कि —
“अगर किसी किसान की बेटी या आम नागरिक इन खड़े ट्रकों की वजह से मारे गए, तो जिम्मेदारी सीधे ट्रैफिक पुलिस पर होगी और उनके खिलाफ गुनाह दर्ज होना चाहिए।”
ठाकरे ने आगे कहा कि बालाजी ट्रान्सपोर्ट के वाहन तेज रफ्तार और लापरवाही से चलते हैं, जिससे किसानों और नागरिकों की जिंदगी खतरे में है। उन्होंने हाल ही में राजुरा में GRIL कंपनी के वाहन की टक्कर से 6 लोगों की मौत का उदाहरण देते हुए पुलिस पर सवाल उठाए कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी ट्रैफिक विभाग क्यों सबक नहीं ले रहा?
इस पूरे प्रकरण ने आम जनता के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं —
क्या पुलिस विभाग इन कंपनियों को संरक्षण दे रहा है?
क्या कानून सिर्फ गरीबों और आम नागरिकों के लिए ही है?
आखिर कब तक ऐसी लापरवाहियों से बेगुनाहों की जान जाती रहेगी?



