
चन्द्रपुर तहसील के घुग्घुस स्थित जुआ अड्डा पर पुलिस का छापा…
चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.04 अगस्त 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता
पुरी खबर: चन्द्रपुर तहसील के घुग्घुस म्हातादेवी मार्ग मे महाकाली नगरी के एक घर के अंदर पिछले कई दिनो से जुआ अड्डा सुरू होने कि जानकारी घुग्घुस पुलिस को मिलने पर मंगलवार की रात 7.30 बजे गुन्हा शाखा पुलिस जुआ अड्डा मे छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना मे मिली जानकारी के अनुसार घुग्घुस म्हातादेवी मार्ग पर महाकाली नगरी मे जुनघरे नामक एक व्यक्ति के घर के अंदर पिछले कई दिनों से अवैध जुआ अड्डा सुरू होने कि जानकारी घुग्घुस पुलिस को मिलते ही घुग्घुस गुन्हे शाखा पथक कि टीम ने मंगलवार कि रात 7.30 बजे जुआ अड्डा मे छापा मारकर चार अपराधियों को 52 ताश पत्ते खेलते समय रंगेहाथ पकङा है।
अपराध में पकड़े गए शिवम राजपूत, अजय कल्लापेल्ली ,निजामुद्दीन शेख, व्यकाटेश कुमारकुंडा को पकडकर 4,730 रू का मुद्दामाल जप्त किया। यह कारवाई उप-पोलीस निरीक्षक किशोर मानकर, मनोज धकाते, सचिन बोरकर, रविद्र वाभीटकर, महेन्द्र वन्नकवार, सचिन डोहे आदी ने कि है।



