
उत्पात: रेत तस्करों ने वनरक्षक की लात – घूसों से की बेरहमीपूर्वक पिटाई, मामला दर्ज
गश्त के दौरान रेत तस्करों ने किया हमला
पिटाई के बाद फरार हुआ आरोपी
पुलिस फरार आरोपियों को तलाश रही
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि .03 फरवरी 2024
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पूरी खबर:-चिमूर (चंद्रपुर)। चिमूर प्रादेशिक वनपरिक्षेत्र अंतर्गत नियतक्षेत्र गदगांव परिसर में गश्त कर रहे वनरक्षक कृषि वानोसा हजारे को दो रेत तस्करों ने पकड़कर जमीन पर पटक दिया और हमारे रेत के ट्रैक्टरों को क्या रोकते हो यह कहकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर मौके से फरार हो गए। यह घटना बुधवार की रात 11 बजे गरगांव परिसर में घटी है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है किंतु इस घटना से रेत तस्करों के हौसले कितने बुलंद है यह साफ होता है।



