वृद्धो के पैसे चोरी करनेवाली 4 महिला चोर गिरफ्तार

109
वृद्धो के पैसे चोरी करनेवाली 4 महिला चोर गिरफ्तार
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि . 07 फरवरी 2023
रिपोर्ट :- रमाकांत यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
 
पूरी खबर:-चंद्रपुर शहर में वृद्धो से पैसे चोरी के 3 मामले 6 फरवरी 2024 को सामने आए है. जिसमे मंगलवार 6 फरवरी को रमेश नारायणराव बटवे 79वें. विठ्ठल मंदिर वार्ड चंद्रपुर पेंशन लेने कस्तूरबा रोड की स्टेट बैंक ऑफ़
इंडिया जाकर 20 हजार कपडे की थैली में रखे. थोड़ी
देर बाद थैली काटकर पैसे किसी ने चोरी करने का पता
चला. साथ ही दूसरे मामले में मीरा बाई वासुदेव
गिरडकर रा. पठानपुरा वार्ड भी बैंक से 10 हजार
निकलकर थैली में रखकर थोड़ी देर बाद थैली काटकर
10 हजार चोरी होने का पता चला. ऐसे कुल 30 हजार
चोरी की शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दी गयी. तो
भद्रावती पुलिस स्टेशन में इसी तरह थैली काटकर 10
हजार चोरी की घटना में मामला दर्ज किया गया है.मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ यादव, सपोनि रमीज मुलानी शहर पुलिस स्टेशन के मार्गदर्शन में आरोपी महिलाओ का पता लगाने का काम शुरु किया गया. जिसमे शहर पुलिस स्टेशन के डीबी दल के सपोनि मंगेश भोगाड़े, पोउपनि शरीफ शेख के घटनास्थल के सीसी टीवी के आधार पर आरोपी महिलाओ को गिरफ्तार किया है. जिसमे बिजली सिंधुलाल सिसोदिया 30 रा. राजगढ़ एमपी, भोली सिसोदिया 40 रा. राजगढ़ एमपी, काली सिसोदिया 40 रा. राजगढ़ एमपी और राधिका सिसोदिया 21 रा. राजगढ़ एमपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिलाओ से 40 हजार का मुदेमाल जप्त किया गया है.
                    कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में की गई। रमीज़ मुलानी, सैपोनी। मंगेश भोंगाड़े, पौपानी शरीफ शेख, विलास निकोडे, महेंद्र बेसरकर, जयंती चुनारकर, संतोष पंडित, सचिन बोरकर, नीलेश मुडे, एम पो हवा भावना रामटेके, चेतन गज्जलवार, इमरान खान, संतोष कावले, दिलीप कुसराम, रूपेश रणदिवे, रूपेश पराते, मंगेश मालेकर, शहबाज सैयद ने की है.