
चंद्रपुर के चिमुर में जुए का गोरखधंधा: पुलिस की ‘मूक सहमति’ पर सवाल?
चंद्रपुर/चिमुर/भिसी,
दि. 29 सितंबर 2025
संवाददाता: अनुप यादव, ग्लोबल मिशन न्यूज
पुरी खबर चंद्रपुर। जिले में बड़े पैमाने पर रेत चोरी के खुलासे के बाद अब जुए का अवैध कारोबार खुलेआम चलने की खबरों से चंद्रपुर एक बार फिर सुर्खियों में है। चिमुर तहसील के भिसी में खुलेआम चल रहा यह गोरखधंधा स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
खुलेआम चल रहा कट पत्ता, रम्मी, तीन पत्ती का जुआ
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चिमुर तहसील के भिसी डोंगरला रोड पर बेखौफ तरीके से कट पत्ता, रम्मी और तीन पत्ती जैसे जुए का संचालन हो रहा है। यह अवैध धंधा न सिर्फ आम नागरिकों को अपनी चपेट में ले रहा है, बल्कि इसमें स्थानीय स्तर पर कुछ ठेकेदारों के भी शामिल होने की चर्चा है। जुए का लुत्फ उठाते देखे गए नामचीन ठेकेदारों में बादल बडगे और जगदीश डवरे के नाम सामने आ रहे हैं।
पुलिस थाने से चंद कदम की दूरी, API और PSI अनजान?
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जुए की यह महफ़िल भिसी पुलिस थाने से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर चल रही है। जब यह काला कारोबार आम नागरिकों के लिए भी कोई रहस्य नहीं है, तो फिर स्थानीय पुलिस अधिकारियों का इससे अनजान रहना समझ से परे है।
स्थानीय लोगों का सीधा आरोप है कि भिसी पुलिस थाने के अधिकारी, API मंगेश भोंगाडे और PSI भारत थीटे, को इस जुए के धंधे की पूरी खबर है या नही? इसपर सवाल उठ रहे है, बावजूद इसके उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लाखों का लेनदेन, गरीब मजदूर हो रहे बर्बाद?
नागरिकों का दावा है कि सब प्रशासन की ‘मूक सहमति’ से संचालित हो रहा है। इस जुए के अड्डे पर हर रोज़ लाखों रुपये का लेन-देन होता है, जिसका सीधा शिकार गरीब और मजदूर वर्ग बन रहा है, जो अपनी गाढ़ी कमाई इसमें गंवाकर बर्बाद हो रहा है।
प्रशासन पर बड़ा सवाल
अब सवाल यह उठता है कि क्या चिमुर पुलिस और जिला प्रशासन इस गैर-कानूनी जुए के अड्डों पर सख्त कार्रवाई करेगा? या भिसी डोंगरला रोड पर यह जुए का धंधा ऐसे ही फलता-फूलता रहेगा, और पुलिस-प्रशासन इस पर आंखें मूंदे रहेगा?



